अंतिम प्रभा का है हमारा विक्रमी संवत यहाँ, है किन्तु औरों का उदय इतना पुराना भी कहाँ ?
ईसा,मुहम्मद आदि का जग में न था तब भी पता, कब की हमारी सभ्यता है, कौन सकता है बता? -मैथिलिशरण गुप्त

बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

मोदी के रंग में डूबा बॉलीवुड । Bollywood Stars Fans of Narendra Modi

आईये आज आपको दिखाते है मोदीजी का दबंग------------

मोदी राजनेता से अब एक सेलिब्रिटी भी बन चुके हैं, इसमें कोई शक नहीं। हमेशा खबरों में छाए रहने वाले मोदी के आम लोग ही नहीं, फिल्मी सितारे भी दीवाने बनते जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, दबी-दबी आवाज में गुजरात के विकास की बात सभी मानते हैं, फिर चाहे उनके प्रतिद्वंदी ही क्यों न। यह बात अलग है कि वे खुलेआम कह नहीं सकते। और जिन्होंने ऐसी गलती की भी, तो उन्हें तत्काल इसकी कीमत चुकानी भी पड़ी है।
--> लक्ष्मी ने हिंदी फिल्म डिपार्टमेंट से लेकर हॉलीवुड और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वे कई सीरियल्स और टॉक शो में भी नजर आ चुकी हैं। लक्ष्मी परसाणा मंचू फिल्म एक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल, प्रोड्युसर और टेलीविजन होस्ट हैं। वे एक्टर मोहन बाबू और विद्या देवी की बेटी हैं। इतना ही नहीं, वे अमेरिकन टेलीविजन सीरीज ‘लास वेगास’ और ‘डिस्परेट हाउसीज’ में भी काम कर चुकी हैं। मंचु, मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं।


--> दिसंबर 2012 में वडोदरा पहुंची ऐश्वर्या राय गुजरात की चमक-दमक देखकर मोदी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सकीं थीं।  दरअसल वे यहां एक ज्वैलरी शो-रूम के उद्घाटन अवसर पर आई थीं। इस मौके पर उन्होंने गुजरात में हो रहे विकास कार्यो के लिए मोदी की तारीफ की थी।



--> साउथ ही हॉट एक्ट्रेस अवनि मोदी ने गत माह एक इंटरव्यू में कहा था ‘गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण मैं एक ब्रांड बन चुकी हैं। दरअसल मेरा सरनेम भी मोदी है और आजकल देश भर में नरेंद्र मोदी के नाम की ही गूंज है। अब तो साउथ की पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज उन्हें मिस मोदी के नाम से बुलाती है।
इंटरव्यू के दौरान अवनि ने एक और रोचक बात कही कि जब एक विदेशी पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप नरेंद्र मोदी की रिश्तेदार हैं तो इसके जवाब में अवनि ने कहा, ‘हां, मैं नरेंद्र मोदी की बेटी हूं।’ इसके बाद उन्होंने कहा, सिर्फ मैं ही नहीं, गुजरात की हरेक बेटी के लिए मोदी उसके पिता के समान ही हैं।


--> बीते रविवार को पतंजलि हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर गुजरात के गोंडल पहुंची विख्यात फिल्म एक्ट्रेस सुधा चंद्रा ने भी नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने तो यहां तक कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में मैं मोदी को ही देखना पसंद करूंगी।


--> बीते जून माह में दक्षिण भारत की प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री पार्वती निर्बन गांधीनगर स्थित इन्फोसिटी में शुरू हो रहे गंगा स्पा सेंटर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची थीं। इस मौके पर पार्वती से हमारे रिपोर्टर से बातचीत में पार्वती ने गुजरात के विकास, गुजराती खाने और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में चर्चा की थी।
मोदी की तारीफ करते हुए पार्वती ने तो यहां तक दावा किया कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनकर ही रहेंगे।


-> अरबाज खान ने पिछले साल मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग गुजरात में करने की इच्छा जताई थी।


--> नवंबर माह में अक्षय कुमार ने गुजरात सरकार द्वारा आयोजित खेलकुंभ महोत्सव की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्स लिया था। उन्होंने गुजरात स्पोर्ट्स का ब्रांड एम्बेसेडर बनने की भी इच्छा जताई थी। इसके साथ ही अक्षय यहां मार्शल आर्ट का एक स्कूल भी खोलना चाहते हैं। मोदी ने भी उन्हें इसकी सहमति दे दी थी।


--> प्रीति दक्षिण गुजरात के उमर गांव के पास स्थित 500 एकड़ जमीन पर एक फिल्म स्टुडियो बनाना चाहती हैं। प्रीति इस प्रोजेक्ट को लेकर इतनी गंभीर है कि उन्होंने उमर गांव और आसपास के क्षेत्र का मुयाअना भी कर लिया है। दरअसल गुजरात का उमर गांव मुंबई की सीमा से करीब है, इसीलिए प्रीति को यह जगह पसंद है। वे हमेशा से ही मोदी की प्रशंसक रही हैं। बिजनेस के क्षेत्र में वे मोदी को सर्वश्रेष्ठ राजनेता मानती हैं।


--> गत वर्ष संजय दत्त ने गुजरात के गांधीनगर में मोदी से मुलाकात की थी। संजय गांधीनगर में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में उनके अमेरिकन दोस्त परेश धेला भी आए थे। संजय और परेश ने भी गुजरात के विकास कायरे की जमकर सराहना की थी।


--> सुनील शेट्ठी अक्सर गुजरात की यात्राएं करते रहते हैं। इसके साथ ही वे मोदी के बहुत बड़े प्रशंसकों में से एक हैं। उनकी कंपनी ने रिवर फ्रंट में वॉटर राइड्स और रेस्टोरेंट खोलने के लिए टेंडर दिया है। सुनील गुजरात के विकास पर अक्सर खुलकर बोलते हैं और उन्होंने एक बार मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि इस प्रदेश के विकास का कारण मोदी जैसे सशक्त लीडर का होना है।



--> विवेक ओबेराय भी गुजरात के विकास के दीवाने हैं। वे अक्सर गुजरात की यात्रा करते रहते हैं। इसके अलावा वे गुजरात सरकार के एंटी-टोबेको कैंपेन में हिस्सा भी ले चुके हैं।


--> बॉलीवुड के महानायक गुजरात के ब्रांड एम्बेसेडर हैं और यहां के टूरिज्म के प्रचार-प्रसार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। अमिताभ बच्चन के प्रयासों से गुजरात टूरिज्म जबर्दस्त तरीके से देश-विदेश के पटल पर छा रहा है। वित्तीय वर्ष 2011-12 में गुजरात के टूरिज्म विभाग की तिजोरियां छलक गई थी।


--> फिल्मी सितारो में परेश रावल को मोदी का सबसे नजदीकी माना जाता है। वे गुजराती हैं और उन्होंने हमेशा ही मोदी की प्रशंसा की है। गत विधानसभा चुनाव में वे मोदी का चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से करते नजर आए थे।


--> प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर भी स्मृति ईरानी से पीछे नहीं। किरण खेर को भी अक्सर मोदी का पक्ष लेते हुए देखा गया है। जब भी मोदी के विरोधियों को जवाब देने की बात आती है तो किरण पीछे नहीं हटतीं।


--> प्रसिद्ध गुजराती एक्ट्रेस अपारा महेता के साथ मोदी।



--> जॉन अब्राहम और मोदी


--> बॉलीवुद के सदाबहार एक्टर स्व. देवानंद के साथ मोदी



--> अनुमप खैर के साथ मोदी

 कहीं ऐसा न हो कोई कमजोर ह्रदय वाला कांग्रेसी ये देख कर बीमार पड़ जाये और मोदी जी से इस्तीफा मांग ले !

इससे पहले कोई भोंकू हमें फेंकू कहे लिंक दे देता हूँ

http://www.bhaskar.com/article-hf/GUJ-bollwood-stars-fans-of-narendra-modi-4374050-PHO.html?seq=1

जय मोदी राज

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें